पुरानी ईंट तथा घटिया सामग्री से हो रहा पुलिया निर्माण

हरगांव(सीतापुर) – क्षेत्र के झरेखापुर से रिखौना मार्ग पर मोतीपुर गांव के समीप बडागांव रजबहा की पुलिया निर्माण कार्य में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है ।

विकास खण्ड हरगांव की ग्राम पंचायत सेलूमऊ मे झरेखापुर से रिखौना संपर्क मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। वर्षों से मोतीपुर गांव के करीब टूटी पड़ी पुलिया का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिसमे निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों बूटा सिंह, उमेश ,अनुराग,शिवकमल,कमलेश रहीश,पुत्तन आदि ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों कि लचरता के चलते ठेकेदार द्वारा मानकविहीन पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण में पुरानी ईंट व घटिया तथा मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है घटिया निर्माण होने कम समय मे ही पुलिया ध्वस्त हो जायेगी।इस सम्बंध मे सड़क निर्माण के ठेकेदार महेश गुप्ता ने बताया बारह प्रतिशत विभाग को कमीशन देना पडता है निर्माण कार्य का पैसा भी कम मिल रहा है ।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता अभय सिंह ने बताया कि पुलिया निर्माण मानक के अनुसार हो रहा है मैने जांच की है दुबारा फिर जांच कर लेंगे।

Related Articles

Back to top button