व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण- उमाकान्त

सीतापुर| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वधान में सीतापुर जिले के खैराबाद नगर में 6 शाखाओ का समूहिक शाखा संगम कार्यक्रम हुआ! जिसमें एक साथ समूहिक असन व्ययाम समता सचलन और सूर्य नमस्कार और खेल आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुये! जिसमें लगभग 180 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में नगर सघंचालक सविनय , और कार्यक्रम में मुख्य वाक्ता- उमाकान्त जिला सघंचालक का उद्बोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने शाखा संगम कार्यक्रम के विषय में बताया और उन्होंने बताया कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण होता है और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुम्भार की चाक पर मिट्टी घूमते घूमते जैसे एक विशेष वास्तु का आकार को प्राप्त कर लेती है वैसे ही संघ की शाखा में आने वाले स्वयंसेवक व्यक्तिगत से उठकर राष्ट्रहित का चिंतन करने लगता है उसकी दृष्टि में संपूर्ण समाज उसका परिवार हो जाता है यही संघ के संस्कार हैं एक मैदान में लगने वाली शाखा के स्वयंसेवक के लिए शाखा क्षेत्र का प्रत्येक परिवार उसका अपना परिवार हो जाता है प्रत्येक परिवार के दुख उत्सव स्वयंसेवक के जीवन का अंग हो जाता है स्वयंसेवक और संघ के अपने लिए कुछ नहीं करता उसके लिए सर्वप्रथम देश है संघ स्थान उसके लिये साधना स्थली है|
कार्यक्रम में विभाग शा.शिक्षण प्रमुख राजेश , खण्ड कार्यवाह रजनीश खंड के सह शा. प्रमुख विनय , दिनेश , अखिल ,नगर कार्यवाह विशाल , सुमित ,ओरिलाल , सरवन रिकूं , विदिश,राजकुमार,बलराम , अविरल , निहाल , अविरल , सोनू , कमलेश , आदि नगर के स्वयंसेवक बन्धु मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button