निर्माणाधीन मकान की छत ढलाई के दौरान गिरी, एक की मौतकई श्रमिक घायल

जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर मजदूरों को निकाला गया

जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर कस्बा के थाना रोड के सखैला मोहल्ले में सोमवार को एक मकान की छत ढलाई के समय अचानक ढह गई। जिसकी वजह से छत पर कार्य कर रहे श्रमिक मलबे के साथ नीचे आ गिरे। कुछ श्रमिकों को हल्की चोटे आई परंतु तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां एक श्रमिक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर कस्बा निवासी महेश सखैला मुहल्ले में जमीन खरीद कर अपना घर बनवा रहे थे। सोमवार को इस निर्माणाधीन मकान के छत की ढलाई के लिए खेतासराय से आए ठेकेदार अपने श्रमिकों से काम करवा रहे थे। छत की ढलाई के दौरान शटरिंग छत का लोड नहीं संभाल पाई और छत भरभरा कर ढह गई। घटना में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी भुवाल 25 वर्ष तथा खेतासराय निवासी रामकिशन और जगदीश निवासी पिलखुआ मलबे में दब गए। घटना के बाद बुलवाई गई जेसीबी द्वारा मालवा हटवाया गया तथा दबे तीनों श्रमिकों को इलाज हेतु सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने भुवाल को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button