कार्यदायी संस्था द्वारा मानक विहीन कराया जा रहा सरकारी अस्पताल का निर्माण

ठेकेदार द्वारा नही दी जा रही मजदूरों की दिहाड़ी

महमूदाबाद,सीतापुर ।
ब्लॉक महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम बाघाइन में सरकारी अस्पताल के भवन का निर्माण चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार कार्य मानक विहीन तरीके से हो रहा है। वहां पर पहुंचकर मालूम हुआ कि कई ऐसे मजबूर मजदूर भी हैं जिनका पैसा ठेकेदार द्वारा हड़प कर लिया गया। एक ग्रामीण का आरोप है कि पहले जब वह मजदूरी करता था उसे ठेकेदार ने पैसा नहीं दिया। वहीं दूसरे ग्रामीण मजदूर ने बताया कि 500 रुपए की जगह उसे खाली 250 रुपए ही मजदूरी मिली है। निर्माण कार्य में घोटाले का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मानक के अनुरूप सीमेंट का इस्तेमाल भी नही किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर ठेकेदार भी गायब मिला जबकि देखरेख के लिए नियुक्त शैलेष नाम के व्यक्ति द्वारा मजाकिया लहेज़े में मीडियाकर्मियों को लेते हुए जवाब देना उचित नहीं समझा गया।

इससे पहले भी लगा था ठेकेदार पर आरोप

बीते कुछ माह पूर्व इसी ठेकेदार के द्वारा डफरा गांव में सरकारी अस्पताल बनवाया जा रहा था। स्थल का जायज़ा लेने पहुंची विधायक आशा मौर्या ने मानक विहीन कार्य पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद नीव का निर्माण दोबारा हुआ था।

क्या बोले प्रधान?
प्रधान ने बताया कि पहले नीव में गिट्टी की जगह ठेकेदार ने गुटखे डाल दिए थे जिसपर ग्रामीणों व प्रधान द्वारा इसका विरोध किया गया था तब जाकर दोबारा नीव गिराकर इसे बनवाया जा रहा है। कार्य किस विभाग के अंतर्गत हो रहा ये मालूम नही है। हालांकि अभी उनके द्वारा मौके का जायजा नही लिया गया है।

क्या बोले ठेकेदार?
ठेकेदार अतुल सिंह ने बताया कि काम मानक के आधार पर ही हो रहा है। विभाग के मानकों के आधार पर ही कार्य चल रहा है।

Related Articles

Back to top button