कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे को लेकर उठाए सवाल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज खतरनाक ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत और 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब इस हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया और मोदी सरकार की आलोचना की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से बेहद दुखी हूं, जहां कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए।’

पीड़ितों को दिया जाए तत्काल मुआवजा
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘दुर्घटना के दृश्य दर्दनाक हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में, हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। साथ ही उन्होंने पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने की भी मांग की। खरगे ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में, मोदी सरकार रेल मंत्रालय के ‘पूरी तरह से कुप्रबंधन’ में लगी हुई है।

रेल मंत्रालय को बनाए ‘कैमरा-ड्रिविन’ प्लेटफॉर्म
कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया, ‘एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में, यह रेखांकित करना हमारा कर्तव्य है कि कैसे मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय को ‘कैमरा-ड्रिविन’ सेल्फ प्रमोशन के प्लेटफॉर्म में बदल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘आज की त्रासदी एक कड़वी सच्चाई की एक और याद दिलाती है।’

खरगे ने आगे कहा, ‘कोई गलती न करें, हम अपने सवालों पर कायम रहेंगे और भारतीय रेलवे की इस घटना के लिए मोदी सरकार को जवाबदेह बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button