लखनऊ । तीन राज्यों में हार के कारण कार्यकर्ताओं में आयी निराशा को दूर करने के लिए उप्र कांग्रेस जुट गयी है। ताकि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी लाई जा सके। इसके लिए चिंतन शिविर भी लगाये जाने की तैयारी चल रही है। अभी उसके लिए स्थान और समय निर्धारित नहीं हुआ है लेकिन इस माह के अंत तक शिविर लगने की संभावना है।
दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दौरा पहले से तेज हो गया है। कांग्रेस पदाधिकारी यह समझाने में भी जुटे हैं कि तीन राज्यों की विधानसभाओं में हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है। राजस्थान में .3 प्रतिशत वोट पहले से बढ़ा है लेकिन हम जादुई आंकड़े में पीछे हो गये हैं। इस कारण हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। सभी को अभी से और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी का कहना है कि इन तीन राज्यों में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी और लोकसभा में हम हार गये थे। विधानसभा के चुनाव लोकसभा के चुनाव को प्रभावित नहीं करते। इस लोकसभा में हमारी जीत होगी और केंद्र में हमारी सरकार बनेगी। जनता नरेंद्र मोदी के झूठ से उब चुकी है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को हमें घर-घर तक पहुंचाना है। यह हर कार्यकर्ता का दायित्व है। इसको लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। हर बूथ को मजबूत करने पर ध्यान दिया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को हर समय सक्रिय किये जाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम होने जरूरी है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा के झूठ को उजागर कर रहे हैं।