कांग्रेस सांसद के खिलाफ भाजपा ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
बलिया। कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के घर से आयकर छापे में करोड़ों का कैश मिलने के बाद मचे बवाल के बीच कलेक्ट्रेट में भाजपा नेताओं ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं का कहना था कि कांग्रेस मतलब करप्शन की दुकान है जो आयकर के छापे में साफ भी हो गया है।
पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में इस प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि कांग्रेस को जनता से नहीं बल्कि नोटों से मोहब्बत है। तभी तो आयकर विभाग की कार्रवाई में एक सांसद के पास ढाई सौ करोड़ का कैश निकला है। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा कांग्रेस ने अपनी आलमारियों में दबा रखा है और अब देशभर में ऐसी आलमारियों को खाली करने का काम शुरू हो गया है। प्रधानमंंत्री देश में भ्रष्टाचार के समूल को नष्ट कर देंगे।
इस दौरान भाजपा के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार हाय हाय के नारे लगाए। नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार मिठाईलाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी आदत से बाज नहीं आने वाले हैं। अभी सत्ता में नहीं है तो यह हाल है सोहिए अगर सत्ता में होती तो इनके सांसदों की आलमारी से कई हजार करोड़ रूपए निकलते। कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम से कांग्रेस को सबक लेने की जरूरत है। इस मौके पर चितबड़ागांव नगर पंचायत अध्यक्ष अमरजीत सिंह, वरिष्ठ नेता नागेंद्र पांडेय सहित तमाम कार्यकर्तागण मौजूद रहे।