कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से पूछे सवाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी ‘अगर सपा और कांग्रेस सत्ता में आए तो वे राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे’ वाली टिप्पणी पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है।

समाचार एजेंसी से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा, ‘मुझे नहीं पता कि किस कानून या नियम के तहत किसी चीज पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। पीएम मोदी खुद को ‘हिंदू सम्राट’ कहलाना पसंद करते है। क्या उनके शासन में हिंदू खतरे में हैं? कांग्रेस के 60 साल के शासन में, क्या हिंदू खतरे में थे या फिर ईसाई शासन, मुगल शासन में हिंदू खतरे में थे? मोदी जी, सनातन धर्म इतना कमजोर नहीं है।’

SP-कांग्रेस को पीएम मोदी को नसीहत
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह अयोध्या में राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएगी। मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने का इरादा रखती है और राम लला को वापस टेंट में भेज देगी। बता दें मोदी यूपी के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने लोगों को ‘राम, राम’ कहकर अपना भाषण शुरू किया।

Related Articles

Back to top button