बागेश्वर । कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार ने गुरुवार को बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार जुलूस के शक्ल में नामांकन स्थल पर पहुंचे। ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बागेश्वर की जनता उपचुनाव में कांग्रेस को स्वीकार करेगी। भाजपा सरकार राज्य में 2017 से विकास के नाम पर केवल गुमराह करती आ रही है। राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवाओं छात्रों को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। ऐसे में सरकार विकास की बात करना बेमानी है।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर की जनता ने कई बार इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार को जिताया, लेकिन समस्याओं को दूर नहीं किया गया। आज भी यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। भाजपा सरकार अग्निवीर जैसी स्कीम लाकर युवाओं के साथ मजाक किया है। इस बार बागेश्वर की जनता उपचुनाव में जरूर जवाब देगी। नामांकन के दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण समेत कांग्रेस के अन्य नेता उपस्थित रहे।