मदरसा कासिमुल उलूम में जलसा दस्तारबंदी का आयोजन।

बिसवां सीतापुर। ग्राम रामाभारी में स्थित मदरसा कासिमुल उलूम में जलसा दस्तारबंदी का आयोजन किया गया | जिसका आगाज कारी सरताज ने कुरआन की तिलावत से किया तथा जलसे की निजामत मौलाना मो० आरफीन कासमी ने किया | जलसे से खिताब करते हुए मौलाना अब्दुल रशीद कासमी ने कहा कि अपनी जिंदगी में कामयाबी चाहते हो तो कुरआन के बताये हुए रास्ते पर चलो क्योंकि कुरआन एक ऐसी किताब है जिसमे किसी शक की गुंजाइश नहीं | उन्होंने कहा कि आज हम कुरआन की हिदायत को भूल चुके हैं और दुनियादारी में लग गए हैं जिससे हम परेशान हैं | उन्होंने कहा कि हमें कुरआन व कुरआन के हाफिजों की कदर करनी चाहिए जिससे कुरआन की हिदायत आम हो सके |

जलसा में कुरआन याद करने वाले 8 हाफिजों के सरो पर हिफ्ज की दस्तार रखी गयी और उन्हें प्रमाण पत्र देकर वा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया | जलसे में मौलाना अब्दुल कदीर नदवी, मुफ़्ती शरीफ अहमद, मुफ़्ती मुशीर अहमद ने भी खिताब किया तथा हाफिज शराफत बिस्वानी ने नाते पाक पढ़ी | अंत में जलसे की सदारत कर रहे मौलाना मो० असजद नदवी ने मुल्क में अमन व चैन व मुल्क की तरक्की की दुआएं मांगी | इस मौके पर मौलाना मो० कलीम कासमी, कारी शमशुल हक, मौलाना मो० नौशाद, मुफ़्ती मो० माज, मौलाना जैद आतिश कासमी, अब्दुल्ला सिद्दीकी, कमाल फैजी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button