हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला कारागार का निरीक्षण तथा मानसिक रोगियों के निवारण विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप द्वारा निरीक्षण के दौरान बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की तथा जेल प्रशासन व एल.ए.डी.सी. को बंदियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए, तत्पश्चात अपर जिला जज द्वारा जागरूकता शिविर में उपस्थित बंदियों को खुश रहने व अनावश्यक मानसिक तनाव न लेने के लिए प्रेरित किया, डॉ. पंकज मिश्रा व डॉ. अंशु सूरी द्वारा शिविर में उपस्थित बंदियों को मानसिक रोगियों के लक्षण व बचाव के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा प्रतिदिन व्यायाम करने हेतु प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी, जेलर संजय कुमार सिंह, डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. प्रतीक, डॉ. अंशु सूरी डॉ. विकास, फार्मासिस्ट विनोद दुबे, डिप्टी नरेश चंद्र,लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार मिश्रा, पवन गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी व जिला कारागार के कर्मचारी उपस्थित रहे।