मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।

हाथरस| युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं लेखाकार एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना के तत्वाधान में जे ॰पी॰ सदन इंटर कॉलेज कोठी बढ़ार, सहपऊ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मां गायत्री चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। साथ में यह भी बताया कि हम यह न सोचें कि हमारे एक वोट से क्या होगा। हमें समझना होगा कि हमारा वोट अमूल्य है। हमारे वोट से किसी की जीत हो सकती है और किसी की हार भी। इसलिए हमको मतदान अवश्य करना है हमें संकल्प लेना होगा कि हम अपना वोट डालें और दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें।

नीतू रानी फाउन्डेशन की अध्यक्ष ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि लाखों लोग इलेक्शन के दौरान मतदान की जिम्मेदारी से कतराते हैं या उन कदमों से अनजान होते हैं जिन्हें एक जागरूक नागरिक के रूप में उन्हें उठाने की आवश्यकता होती है, इसे ठीक करने और लोगों को मतदान के लिए पंजीकरण करने हेतु प्रोत्साहित करना है। दिनेश चंद्र अध्यापक ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, लोकतंत्र में वोट का एक अपना ही महत्व है किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका आम जनता यानी कि वोटरों की होती है, वोट देना हर जिम्मेदार नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है।

इस दिन चुनाव आयोग हर वोटर को वोट के प्रति जागरूक बनाने के लिए 18 साल के युवाओं की पहचान कर पहचान पत्र सौपकर कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते है। मनोज गौतम ने युवाओं को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु॰प्रिया, द्वितीय स्थान रिंकू, तृतीय स्थान अजय कुमार ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आशू, मंयक, लक्ष्मी, नेहा, सलोनी, आदित्य, प्रवीन आदि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रीति, वैशाली, कुसुम गौतम, रश्मि, प्रितिका, सोनवीर सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा। निर्णायक की भूमिका बंटी गौतम ने निभाई।

Related Articles

Back to top button