प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन…

उरई /कालपी। जिले में रविवार को 30 ग्रामीण और छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिनमें 40 चिकित्सक, 138 पैरामेडिकल स्टाफ ने 715 पुरुष, 605 महिला और 240 बच्चों समेत 1560 रोगियों का परीक्षण किया। मेले में 40 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आठ लोगों की मलेरिया कार्ड से जांच की गई। चार की आंखों का परीक्षण किया गया। 34 गर्भवती का परीक्षण किया गया, इनमें तीन गर्भवती को उच्च सेंटर के लिए रेफर किया गया सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि मेले में बुखार के 86, लीवर संबंधी समस्याओं के 210, श्वसन संबंधी 161,डायबिटीज के 99 रोगी आए। सबसे ज्यादा 247 त्वचा संबंधी रोगों के मरीज पहुंचे। 25 खून की कमी व 55 उच्च रक्तचाप के के रोगी देखे गए।

वहीं कालपी सीएचसी में लगे स्वास्थ्य मेले का एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण ने निरीक्षण किया और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने को कहा। इस दौरान डॉ. दिनेश गुप्ता व डॉ. शेख शहरयार ने कहा कि ठंडक के बाद बदलते मौसम में बचाव करते हुए सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। मेले में मरीजों के हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी आदि का 22 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर कुलदीप सचान, जितेंद्र सोनी, अशोक, ममता, किरण राठौर, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button