समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण में बरती जाए लापरवाही : डीएम

हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनने के पश्चात उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में मौके पर जाकर दोनों पक्षों से मिलकर उनकी बातों को अवश्य सुना जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के दिन संपूर्ण समाधान दिवस के पूर्व व पश्चात विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया जाय एवं उस क्षेत्र के विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाय तथा उसकी आख्या उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान पीडी साधना दीक्षित, जिला वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर पवन प्रकाश पाठक, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, सीओ सदर राजेश कमल, तहसीलदार अनुभवचंद्रा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button