सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनसीसी कैम्प का हुआ समापन

उत्कृष्ट कार्य के लिए कैडेटों व स्टाफ को किया गया सम्मानित

बलिया। 90 यूपी वाहिनी एनसीसी बलिया का 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सोमवार को समाप्त हो गया। इस दौरान कैडेटों ने अपने भिन्न भिन्न कार्यक्रमों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में कैंप कमांडेंट कर्नल के एस बधवार (सेनामेडल) ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वही कैंप के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडेटों व स्टॉफ को पुरस्कार प्रदान कर उन्हे प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही सभी कैडेट्स को गड़वार स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण करवाया गया है तथा माता पिता और बुजुर्गो का सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामधारी सिंह दिनकर महाविद्यालय गडवार, बलिया के प्रबंधक सुरेश सिंह तथा प्राचार्य मणिशंकर पाठक, विद्यालय कर्मचारियों सहित 90 बटालियन के 04 एनसीसी सहयोगी अधिकारी, 20 पीआई स्टाफ, सिविल स्टॉफ व कुल 289 एनसीसी कैडेट्स आदि रहे।

Related Articles

Back to top button