त्कलाम सभागार में मनाया गया पेंशनर दिवस, सुनी गईं पेंशनरों की शिकायतें

हमीरपुर : रविवार को मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पेंशनर दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने पेंशन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित कार्यालय अध्यक्षों को तत्काल प्रकरणों का निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों/पेंशनरों को अपनी समस्या के लिए किसी भी दशा में बार-बार न भटकना पड़े। अतः उनका प्रकरण एक ही बार में निस्तारित किया जाए इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनर संघ के पदाधिकारियों द्वारा की गयी विभिन्न मांगों के संबंध में सीडीओ ने जरूरी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कहा कि सभी कार्यालय अध्यक्षों द्वारा सप्ताह में एक दिन निर्धारित करके उस दिन सेवानिवृत्त कर्मियों से संबंधित प्रकरणों यथा जीपीएफ, पेंशन, एसीपी को निस्तारित करें। सेवानिवृत्त कार्मिकों के हित में स्थानीय स्तर पर जो भी संभव है उनके हित में वे कार्य अवश्य करें। उनके विभिन्न देयको के भुगतान में किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। सेवानिवृत्त होने जा रहे कार्मिकों के पेंशन एवं अन्य देयकों के भुगतान के संबंध में पहले से ही समस्त अभिलेखीय कार्य पूर्ण कर लिए जाएं तथा सेवानिवृत्त होने के तुरंत बाद उनको उसका लाभ मिलना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष शुक्ला, सीएमओ डा.गीतम सिंह, विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यालयाध्यक्ष एवं पेंशनर संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button