तालाब पर कब्जे की एसडीएम से शिकायत

बदायूं । बिल्सी नगर के व्यस्तम इलाके में सरेराह लुटेरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक महिला के कान पर झपट्टा मारकर सोने के कुंडल लूट लिए। घटना के बाद लुटेरे फरार हो गए। घटना के दौरान महिला स्कूल से अपने बच्चों को लेकर घर के लिये लौट रहीं थीं। घटना के बाद व्यापारी वर्ग ने पुलिस की गश्त पर नजारगी जाहिर की हैं। महिला के परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी हैं। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई हैं।

नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी सुमन माहेश्वरी पत्नी भुवनेश माहेश्वरी मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अपने नाती-नातिन को स्कूल से बुलाकर वापस घर को लौट रही थी। इसी बीच वह जैसे ही आशा नर्सिंग होम की गली में मुड़ी। वैसे ही एक लुटेरा उनके पीछे से आया और उनके कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल को खींच ले गया। लुटेरा एक कान के सोने का कुंडल लेकर फरार हो गया। उन्होंने शोर मचाया। जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर महिला के पति शुवनेश भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जिसमें लुटेरा नहीं दिख सका। बताते है कि इससे पहले 11 नवंबर को इसी मोहल्ले में जगवती शर्मा पत्नी सुरेश चंद्र शर्मा घर के अंदर घुसकर एक लुटेरा उनके कानों के कुंडलों को खींच कर ले गया था।

Related Articles

Back to top button