ग्रामसभा के तालाबों से जबरन मछली मारकर बेंचने की एसडीएम से शिकायत

  • विकासखंड बीकेटी क्षेत्र के ग्राम गोधना नरायन पुर में बिना नीलामी करवाये ही ग्राम सभा के तालाबों से एक लाख रुपये की मछली बेंचने की एसडीएम से शिकायत

राजधानी के बीकेटी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गोधना नरायन पुर में महिला प्रधान व उसके पति की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां महिला प्रधान व उसके पति द्वारा गांव सभा के दो तालाबों से जबरन मछली मारकर बेचने का आरोप लगाया गया है।आरोप यह भी हैं कि यहां बिना नीलामी करवाये ही ग्राम प्रधान मंजू सिंह व उनके पति संतोष सिंह ने दबंगई पूर्वक ग्राम सभा के दो तालाबों का पानी खाली कर मछली पकड़वाकर एक लाख रुपये की बिक्री कर दिया गया है।जिसकी लिखित शिकायत गांव के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी से की है।
उपजिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता अवधेश प्रताप सिंह ने कहा है कि तालाब गाटा संख्या 567,547,239,306 व गाटा संख्या 499 के तालाबों की मछलियों को बिना नीलामी करवाये ही ग्राम प्रधान मंजू सिंह व उनके पति संतोष सिंह द्वारा एक लाख रुपये में बेच दिया गया है। जिससे ग्राम सभा के राजस्व काफी नुकसान हुआ है।ग्रामसभा के उक्त तालाबों से एक लाख रुपये की मछली मारकर बाजार में बेच दिया, जिससे ग्रामसभा को क्षति हुई है।भाजपा नेता ने उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान मंजू सिंह व उनके पति संतोष सिंह के विरुद्ध चोरी का मुक़दमा दर्ज कराने व लाखों रुपये के राजस्व को सरकारी खाते में जमा करवाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button