अम्बेडकर पार्क मे आर.आर.सी.सेंटर(कूड़ादान) बनने से भड़के दलित,डीएम से की शिकायत

उन्नाव। ग्रामीण क्षेत्र मे स्थित अम्बेडकर पार्क मे आर.आर.सी.सेंटर(कूड़ादान) प्रस्तावित होने की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र मे दलित समाज व सविधान को मानने वालें लोग भड़क उठे।
लोगों ने बताया कि पार्क मे सालो पुरानी बाबा साहब की प्रतिमा लगी हुई है, ऐसे मे पार्क मे आर.आर.सी.सेंटर(कूड़ादान) बनवाना बाबा साहब का अपमान होगा जिससे पूरा दलित समाज व सविंधान को मानने वालों मे काफी आक्रोश है।
थाना दही के बिछिया ब्लॉक स्थित ग्राम सभा अटेसुआ के मन्या गॉव मे स्थित सविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पार्क है जिसमे अम्बेडकर जी की प्रतिमा करीब 15 सालों से स्थापित है। जिसमे अभी तक क्षेत्र के लोगों द्वारा तरह तरह के आयोजन किये जाते रहे है लेकिन अब पार्क मे आर.आर.सी.सेंटर(कूड़ादान) का कार्य प्रस्तावित हुआ है जिसकी जानकारी होते ही गॉव के दलित समाज मे आक्रोश बढने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के जिला संयोजक रवि बौद्ध गॉव के लोगो के साथ डीएम कार्यालय पहुँचे जहाँ आर.सी.सेंटर(कूड़ादान) को अन्य जगह पर स्थानांतरित करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। बताया कि पार्क मे आर.सी.सेंटर(कूड़ादान) बनवाना बाबा साहब का अपमान होगा जिससे पूरा दलित समाज व सविंधान को मानने वालों मे काफी आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button