बदायूँ। वजीरगंज चेयरमैन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। मुकदमा दर्ज होने से पहले ही उनके खिलाफ कमिश्नर से हुई शिकायत के चलते जांच बैठ गई है। जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम चेयरमैन के वित्तीय लेखा-जोखा की जांच कर रही है।
जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। एसडीएम बिसौली, तहसीलदार और वित्त एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा अधिकारी की टीम गठित की है।
कस्बे के रहने वाले राहुल पुत्र रमेश चंद्र, मुजम्मिल खां पुत्र महबूब खां और फजल खां पुत्र मुन्ने खां नें बरेली कमिश्नर से की शिकायत में बताया था कि वजीरगंज नगर पंचायत चे० नूरसवा बेगम अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है। जिससे पंचायत की वित्तीय हानि पहुंचाई जा रही है। आरोप है कि चे० निर्वाचित होने के दो माह ही अपने सगे बेटे अमीर अहमद को आउटसोर्सिंग में कुशल इलेक्ट्रीशियन के पद पर लगवा दिया है। जिससे हर महा 12,500 का वेतन दिया जा रहा है। मसरूर हुसैन को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर लगवा दिया है। जिन्हें 24 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है इसके अलावा चे० के पति जखीर अहमद सफाई कर्मचारी है। छह अन्य बिंदु पर भी शिकायत की गई। वही चेयरमैन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप बुनियाद बातकर एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है।