सरकारी भूमि पर कब्जा करने की ग्राम प्रधान ने की शिकायत

तहसील समाधान दिवस में शिकायत के बाद भी नही हुई अभी तक कोई कार्यवाही

मलिहाबाद तहसील समाधान दिवस में ग्राम प्रधान ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत की थी लेकिन अभी तक ग्राम प्रधान की शिकायत पर कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। शनिवार को इसी भूमि पर लगे आम के पेड़ भी काट दिए गए हैं।

मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के थाना रहीमाबाद अंतर्गत तरौना गांव के ग्राम प्रधान संदीप यादव ने बताया की उनकी पंचायत की भूमि संख्या 1196/1870 तथा 1162 ग्राम समाज की सुरक्षित भूमि है जो अभिलेखों में रास्ते हेतु दर्ज है। ग्राम प्रधान का आरोप है की शिवलाल मौर्य और महेश ने दबंगई के बल पर जमीन पर ट्रैक्टर चलवाकर उसमे सीमेंट के पिलर गाड़कर तार बांध कर अवैध रूप से करीब दस बिस्वा जमीन कब्जा कर ली है। प्रधान ने बताया की उन्होंने बीते तहसील समाधान दिवस में जाकर इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन आज तक उसपर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रधान के मुताबिक शनिवार को इसी जमीन पर लगे आम के पेड़ भी आरोपियों द्वारा काट दिए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व करीब 26 यूके लिप्टिस के पेड़ भी इसी सरकारी जमीन से काट कर बेंच डाले गए हैं। इस संबंध में एसडीएम मलिहाबाद मीनाक्षी पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल रूपेश गुप्ता से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा तहसील समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराए जाने की बात उन्होंने कही है।

Related Articles

Back to top button