कंपनी के प्रतिनिधियों ने गीडा का किया दौरा, लगभग 20 से 25 एकड़ जमीन की तलाश

गोरखपुर। हर घर जल योजना, पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति एवं ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ बनाने के लिए चल रहे कार्यों का असर निवेश पर भी पड़ रहा है। मांग को देखते हुए प्लास्टिक पाइप बनाने की एक फैक्ट्री कुछ महीने पहले शुरू हुई है, दूसरी फैक्ट्री भी स्थापित होने वाली है।

पीवीसी पाइप एवं फिटिंग बनाने वाली कंपनी अपोलो पाइप की ओर से गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में लगभग 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की तैयारी है। इससे लगभग 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी के प्रतिनिधि गीडा का दौरा कर चुके हैं।

औद्योगिक गलियारे में प्लास्टिक पार्क विकसित होने के साथ इससे जुड़ी कई कंपनियों ने गोरखपुर का रुख किया है। प्लास्टिक पार्क के अतिरिक्त दूसरे स्थानों पर प्लास्टिक से जुड़ी फैक्ट्री स्थापित की जा रही है। कुछ महीने पहले तत्वा प्लास्टिक की ओर से सेक्टर 26 भीटी रावत में लगभग 100 करोड़ रुपये के अधिक निवेश से प्लास्टिक पाइप बनाने की फैक्ट्री का संचालन शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैक्ट्री का उद्घाटन किया था।

अब अपोलो की ओर से भी पीवीसी पाइप एवं बाथरूम फिटिंग बनाने का काम शुरू किया जाएगा। कंपनी के प्रतिनिधि यहां प्रस्ताव लेकर आ चुके हैं। उन्हें 20 से 25 एकड़ जमीन की जरूरत है। गीडा प्रबंधन की ओर से उन्हें सेक्टर 26 सहित विभिन्न स्थानों पर जमीन दिखाई गई है। कंपनी के प्रतिनिधि वार्ता के लिए जल्द ही गोरखपुर आ सकते हैं।

धुरियापार चीनी मिल परिसर में अडाणी समूह ने मांगी जमीन

गोरखपुर में सीमेंट फैक्ट्री लगाने की तैयारी कर रहे अडाणी समूह ने धुरियापार चीनी मिल परिसर में जमीन मांगी है। हरपुर ग्राम पंचायत में स्थित इस जमीन को कंपनी के प्रतिनिधियों ने पसंद किया है। इस संबंध में गीडा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। अडाणी समूह के अतिरिक्त कई और कंपनियों की ओर से यहां निवेश की तैयारी है। श्री सीमेंट की ओर से भी गीडा प्रबंधन से वार्ता की गई है।

Related Articles

Back to top button