सामुदायिक शौचालय मे पानी तक उपलब्ध न होने से गंदगी की भरमार

रामसनेहीघाट बाराबंकी। गांव मे बने सामुदायिक शौचालयो की देखरेख की जिम्मेदारी लेने वाले ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की नाक के नीचे उन्हीं के कैंपस में बने सामुदायिक शौचालय मे पानी तक उपलब्ध न होने से गंदगी की भरमार है।
बनीकोडर ब्लॉक परिसर में फरवरी 2021 में सामुदायिक शौचालय बनाया गया था जिसका उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह के साथ ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के मौजूदगी में किया गया था। ब्लॉक मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ ही सबसे अधिक कर्मचारी तैनात है। ब्लॉक मुख्यालय पर प्रतिदिन सैकड़ो फरियादियों का आना जाना रहता है जिसके लिए उन्हें कभी-कभी शौचालय की जरूरत पड़ती है लेकिन परिसर में बनाए गए शौचालय में पानी के लिए लगाई गई पानी की टंकी करीब 1 वर्ष पूर्व गायब हो जाने से पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। शौचालय के अंदर भारी गंदगी फैली हुई है। शौचालय की स्थिति बदतर होने से सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को उठानी पड़ रही है। इस संबंध में एडीओ पंचायत ने तीन दिनों के अंदर इसे संचालित कराने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button