बहराइच। ब्यापारियों के अंदर उस वक्त भारी हड़कंप मच गया,जब उनकी दुकानों पर इनकम टैक्स की रेट पड़ गई। इनकम टैक्स के अधिकारियों के पहुंचते ही व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जाता है कि शहर के कुछ चुनिंदा जगहों पर इनकम टैक्स में अधिकारियों ने छापेमारी की है। हालांकि इस छापेमारी के दौरान कोई भी अधिकारी मीडिया कर्मियों से बात करने को तैयार नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में आज सुबह-सुबह दुकान खुलते व्यापारियों में दहशत देखने को मिली। क्योंकि उनके प्रतिष्ठानों पर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस जांच पड़ताल के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया। लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही अधिकारी पूरे प्रतिष्ठान में फैल गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बताया यह भी जाता है कि छापेमारी करने आए अधिकारियों से अगर किसी प्रतिष्ठा के मालिक ने बात करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल जपत करके उन्हें अपने पास बैठा लिया गया। मीडिया कर्मियों को भी खबर कवरेज करने से इनकम टैक्स के अधिकारियों ने रोक दिया था।
इनकम टैक्स द्वारा इस तरह की की गई कार्रवाई से व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, लेकिन सभी व्यापारी कुछ भी बोलने से कतराते हुए दिखाई दे रहे हैं।