आम लोगों को मिलेगी सस्ती दवाइयां…

वर्चुअल संवाद के जरिए नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्र बढ़ाने का दिया निर्देश
बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। जिले के तमाम जन औषधि केन्द्रो पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से जुड़े ।लखपेडा़बाग जिला महिला अस्पताल सहित अन्य जन औषधि केन्द्रो पर लोगों ने प्रधानमंत्री के लाइव सम्बोधन को सुना।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आम लोगों को
आम लोगों को मिलेगी सस्ती दवाइयां, मिले इसके लिए जन औषधि केन्द्रो की संख्या बढाई जाए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की ।यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ।कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने देशभर में जन औषधि केंद्रों की संख्या को 10,000 से 25,000 तक बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम भी शुरू किया, जिससे आम लोगों को सस्ती दवाइयां मिल सके। प्रधानमंत्री ने बताया मार्च 2024 तक जन औषधि केंद्रों की संख्या 25,000 तक बढ़ाने की योजना है।प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करके उनके स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई । उन्होंने इस बीच जन औषधि केन्द्रो के संचालकों और लाभार्थियों से बात की। इस अवसर पर लाइव प्रसारण सुनने के लिए जन औषधि केन्द्र के नोडल अधिकारी नितिन सिंह, शील चन्द्र वर्मा, सूर्यलाल, निर्मल, मोहम्द वैश, अमरपाल, करन सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button