जनता के बीच पहुंची कमिश्नर डॉ रोशन जैकब,सुनी समस्या

-डीएम, सहित अन्य विभागों के अफसर रहे मौजूद,300 से अधिक मामले पहुंचे

उन्नाव। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार को उन्नाव के पन्नालाल सभागार में कमिश्नर डॉ रोशन जैकब का जनता दर्शन आयोजित किया गया । जनता के बीच पहुंची कमिश्नर द्वारा जनता दर्शन में जिले से आए फरियादियों की एक- एक कर समस्या सुनी गई। 300 से अधिक पहुंचे फरियादियों में ज्यादातर मामले राजस्व विभाग के रहे। इस दौरान कमिश्नर द्वारा पूर्व में जनता दर्शन के दौरान सुने गए फरियादियों की रिपोर्ट भी तलब की गई।
जनपद में आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों का गुणवत्तापूर्वक प्रभावशाली ढंग से निराकरण, अनुश्रवण एवं समन्वय के लिए आयुक्त, लखनऊ मंडल डॉ रोशन जैकब मंगलवार कों प्रातः 11:30 बजे से लेकर अपरान्ह 3 बजे के मध्य कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन कर जनता से जुड़ी सभी समस्याओं को एक एक कर सुना और प्रभावी समाधान कराया।
आयुक्त के द्वारा जनता दर्शन में आमजन की दैनिक जीवन से जुड़ी विभिन्न समस्याएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, जल निकासी, दैवी आपदा, वरासत, सार्वजनिक भूमि पर अनधिकृत कब्जा, भूमि विवाद, विभिन्न प्रकार की पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिलने वाले राशन आदि के मामलो की सुनवाई की गई । जिसमे करीब 300 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं सुनाई।
जनता दर्शन में ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े हुए पहुचे ।इसमें सबसे अधिक शिकायतें जमीनों पर कब्जे से संबंधित रहीं। जिसके चलते कमिश्नर ने जनता दरबार में मौजूद डीएम अपूर्वा दुबे व अन्य आलाधिकारियों को जिले के भूमाफियाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके साथ सरकारी जमीनों को जल्द से जल्द कब्जामुक्त कराने की बात कही। कहा कि शिकायत आने से पहले ही सरकारी जमीनों को चिन्हित किया जाए और उन्हें कब्जामुक्त कराया जाए। आदेश दिये कि लखनऊ की तरह उन्नाव में भी भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जनता दर्शन में डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे , एएसपी अखिलेश सिंह, एडीएम रिवेन्यू व एफआर, बीजेपी विधायक मोहान श्रीकांत कटियार, जिले के समस्त एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जब नाराज विधायक ज़ी अधिकारी पर बरसे

उन्नाव में पन्नालाल सभागार में आयोजित लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब द्वारा जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे मोहान विधायक ब्रजेश रावत की नाराजगी देखने को मिली। जिस समय जनता अपनी फरियाद लेकर पंहुच रही थी वहीँ विधायक भी अपनी समस्या को लेकर पहुंचे। चर्चा रही कि अधिकारीयों द्वारा विधायक जी की बात को गंभीरता से नहीं सुना गया तो विधायक अपना गुस्सा और नाराजगी एक अधिकारी पर निकालने लगे और मैं आपकी जांच करा दूंगा मैं विधायक हूं मेरा नाम बृजेश रावत है बोलते नजर आये।

Related Articles

Back to top button