“आओ हम सब हाथ मिलाए, फाइलेरिया को जड़ से मिटाएं”

स्वास्थ्यकर्मी ज्यादा से ज्यादा लोगों को खिलाएं फाइलेरिया की दवा: सीएमओ

लाइलाज है फाइलेरिया, बचाव के लिए करें फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन

बलिया। फाइलेरिया से बचाव के लिए जिले के सोहांव ब्लॉक में 10 फरवरी से सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जा रहा है, जो 28 फ़रवरी तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पति द्विवेदी ने सोहांव ब्लॉक के जनमानस से अपील किया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम जब आपके घर पर जाए तो आप उनके सामने ही उम्र के सापेक्ष फाइलेरिया से बचाव की दवा (डी.ई.सी और एल्बेंडाजॉल) का सेवन करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी दवा सेवन करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही सोहांव ब्लॉक को फाइलेरिया मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें। हमारा छोटा सा प्रयास फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसे गंभीर व लाइलाज बीमारी को जड़ से समाप्त कर सकता है। कहाकि आओ हम संकल्प करें, फाइलेरिया को जड़ से दूर करें”। “आओ हम सब हाथ मिलाए, फाइलेरिया को जड़ से मिटाएं”।
सीएमओ ने बताया कि मादा क्यूलेक्स मच्छर जब किसी फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है और जब यही मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो फाइलेरिया के परजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। मच्छर काटने के बाद इस बीमारी के दुष्परिणाम 5 से 15 साल बाद देखने को मिलते हैं। इस बीमारी से हाथ, पैर, स्तन और अंडकोष में सूजन पैदा हो जाती है। सूजन के कारण फाइलेरिया प्रभावित अंग भारी हो जाता है और दिव्यांगता जैसी स्थिति बन जाती है । इसके अलावा पेशाब में सफेद रंग के द्रव्य का जाना जिसे काईलूरिया भी कहते हैं फाइलेरिया का ही एक लक्षण है। उन्होंने बताया फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, इससे प्रभावित व्यक्ति का जीवन अत्यंत कष्टदायक हो जाता है। यह बीमारी न हो इसके लिए एमडीए अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए डी.ई.सी और एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक स्वास्थ्यकर्मी अपने सामने खिला रहे है। यह दवा खाली पेट सेवन नहीं करना है और एक वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों दवा सेवन नहीं करना है। किसी भी स्थिति में दवा का वितरण नहीं किया जायेगा।
जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत सोहांव ब्लॉक मे अब तक 55425 लाभार्थियों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया है।

Related Articles

Back to top button