बाराबंकी। ठंड के बढ़ने के बाद मच्छर जनित रोगों पर काफी हद तक रोकथाम लग गई है। लेकिन कड़ाके की सर्दी से जुखाम, खांसी, बुखार व सांस के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला पुरुष व महिला अस्पताल सहित समस्त सीएचसी अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। मंगलवार को शहर के पुरुष चिकित्सालय की ओपीडी में सुबह से दोपहर तक मरीजों की लंबी कतारें लगी रही। कड़ाके की ठंड के साथ जहां एक तरफ मच्छर जनित रोगों पर रोकथाम लगी है तो वहीं खांसी, जुखाम, बुखार व सांस मरीजों की भरमार है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिला अस्पताल समेत अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2500 से अधिक मरीज देखे गए। इनमें सबसे अधिक सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीज रहे। वहीं सांस की बीमारी से जुड़े 200 से अधिक मरीज पाए गए। जिनकी सर्वप्रथम जांच की गई फिर रिपोर्ट के मुताबिक बाद उन्हें दवाइयां दी गई। इन सबके अलावा दर्जनों मरीज कोल्ड डायरिया से पीड़ित पाए गए। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल में 1 हजार से अधिक मरीज देखे गए है। इनमें सबसे अधिक मरीज सर्दी जुखाम बुखार के अलावा सांस रोग के रहे है। वहीं कुछ मरीज कोल्ड डायरिया के पाए गए है।