आचार संहिता लागू: सरकारी योजनाओं से जुड़े फ्लैक्स व बोर्ड नहीं हटाए गए

कोरबा। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। आचार संहिता लगने के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी शहर के कई स्थानों में सरकारी योजनओं से जुड़े फ्लैक्स व बोर्ड नहीं हटाए गए हैं। गोकुल नगर में सड़क निर्माण की शिला पट्टिका को नहीं ढंका गया है। वहीं घंटाघर में भारतीय जनौषधि योजना के तहत खोले गए दुकान में प्रधानमंत्री की फोटो अभी भी लगी है। पिछले पांच दिनों के अंदर नगर निगम के आठ जोन में 10 हजार से अधिक बैनर पोस्टर दीवार लेखन मिटाए जाने की कार्रवाई की जा चुकी है।

आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन ने नौ अक्टूबर की दोपहर से शहर के भीतर से सरकारी योजनाओं से जुड़े बैन पोस्टर को हटवाने का कार्य शुरू कर दिया था। ज्यादातर फ्लैक्स शहर के मुख्य मार्गों में लगे थे, लिहाजा निर्वाचन सारा ध्यान इन्हीं स्थानों पर है। जारी आदेश के अनुसार सरकारी योजनाओं को प्रचारित करने वाली जनौषधि मेडिकल योजनाओं मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के फोटो को हटाया जाना है। इसके बाद भी नियम की अनदेखी की जा रही है। शहर व उपनगरीय क्षेत्रों के भीतर बस्तियों में अब भी लगी हुई शिला पट्टिका को ढंकने का काम नहीं किया गया है।

पांच साल के दौरान सरकारी योजनाओं को शुरू किए जाने के लिए लगाई गई शिला पट्टिका मानिकपुरए रामपुर आदि स्थानों में देखा जा सकता है। आनन फानन में मुख्य मार्गों से सरकारी योजनाओं से जुड़ी फ्लैक्स, हटाने की औपचारिकता की गई है। आदर्श आचार संहिता को पालन कराने के लिए बैनर पोस्टर निकालने की प्रक्रिया को निर्वाचन तीन दिन बाद बंद कर है जबकि कई स्थानों में सरकारी योजनाओं का अब भी खुलेआम प्रचार हो रहा है। इस संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार से उनके मोबाइल से संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।

पुस्तकों से लेकर राशन कार्ड में सीएम का फोटो:-आदर्श आचार संहिता भले ही लग चुके हैं लेकिन स्कूल के सरकारी पुस्तकों में अब भी मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री फोटो नजर आ रहे हैं। यही हाल खाद्य विभाग की योजनाओं में भी देखा जा रहा। राजनैतिक दलों की बैठक के दौरान यह स्पष्ट किया गया था कि सरकारी राशन दुकानों में फोटो वाले सामग्री को हटाना है। दुकान से भले ही फ्लैक्स हटा दी गइ हैं, लेकिन चने की पैकेट, राशन कार्ड में सीएम के फोटो के विषय में अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं जारी हुआ है। योजनाओं का नाम लेकर राजनैतिक दल से जुड़े कार्यकर्ता प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

रोड शो में आधी सड़क खुली रहेगी आमजन के लिए:-अभी अचार संहिता की शुरूआत हुई है। आने वाले दिनों नियम पालन कराने को लेकर कई तरह की दिक्कतें आएगी। आमतौर पर बड़े नेताओं के आने पर कुछ समय के लिए मार्ग को आम लोगों के लिए बाधित कर दिया जाता था। काफिला निकलने के बाद ही सामान्य आवागमन शुरू होती थी। यह नियम आचार संहिता दौरान मान्य नहीं होगा। नामांकन दाखिला से लेकर निकाली जाने वाली रोड शो आधी सड़क को आम जनता के सामान्य आवागमन के लिए छोडऩा होगा। पुलिस विभाग के अलावा निर्वाचन के अधिकारियों को नियम पालन करने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी।

प्रतिबंध के बाद भी लग रहे अवकाश के आवेदन:-विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कोई भी जिला स्तरीय कर्मचारी बिना कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्व अनुमति अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। इसी तरह निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के साथ ही सभी अधिकारियों.कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की बात कही। इसके बाद भी निर्वाचन में अवकाश के आवेदन लग रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 120 से भी अधिक आवेदन लग चुके हैं।

पर्चे, पोस्टर पर मुद्रक, प्रकाशक का नाम आवश्यक:-जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुद्रकों, प्रकाशकों से कहा है कि निर्वाचन संबंधी पर्चों एवं पोस्टरों, रिकार्ड, पुस्तिका आदि में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम पता स्पष्ट दर्शाया जाना चाहिए तथा मुद्रित सामग्री की चार प्रतियां और प्रकाशक के घोषणा पत्र की एक प्रति मुद्रण के तीन दिवस के अंदर कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छग रायपुर तथा एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्धारित प्रारूप के साथ भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के तहत यह आवश्यक है तथा इसके उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उल्लंघन कर्ताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

मतदान को लेकर युवा मतदाताओं में उत्साह:-मतदान के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने हेतु स्वीप के तहत जिले के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों कमला नेहरू महाविद्यालय व पीजी कालेज कोरबा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र.छात्राओं को मतदान की उपयोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए शपथ पत्र का वाचन किया गया। साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु संकल्प दिलाया गया। मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button