गौरीगंज अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह के नेतृत्व में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक जनपद में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कुष्ठ रोगियों को खोजकर सभी का एक साथ इलाज कर कुष्ठ को जड़ से समाप्त करने की अपील की जा रही है। उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में बृहस्पतिवार को गौरीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में जादूगर अजय एण्ड पार्टी रायबरेली के जादूगर अजय पाल व उनके साथी कलाकारों के द्वारा जादू दिखाकर लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण, उपचार व कुष्ठ से हुए स्थाई दिव्यांगों के पेंशन की जानकारी दी गई। इस दौरान जादूगर ने अपने जादू से स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह का स्वागत किया और काफी मनोरंजक जादू दिखाकर खेल-खेल में मनोरंजक तरीके से बताया कि शरीर में लाल तांबिया रंग के सुन्न दाग धब्बों या अंगों में होने वाली झनझनाहट कुष्ठ हो सकती है। जादूगर ने बताया कुष्ठ के रोगी के साथ भेदभाव न करें, यह रोग किसी भी जन्म का पाप नहीं है, यह माइक्रो बैक्टीरिया लैप्रे के द्वारा होता और इसका इलाज संभव है, समय से जांच कराएं और पूरा इलाज करें। इस दौरान कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन अधीक्षक गौरीगंज प्रवीण सिंह, जी0आर0पी0एफ0 के जवान व सैकड़ों यात्री उपस्थित थे।