दो दिन से अनुपस्थित चल रहे स्टाफ नर्स का सीएमओ ने रोका एक माह का वेतन

हमीरपुर : शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा.गीतम ने कुछेक स्थानों में भ्रमण कर वहां की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान एक सीएचसी में दो दिन से स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिलने पर सीएमओ ने एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

सीएमओ डा.गीतम सिंह ने बताया कि शनिवार को उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुनहेटा का निरीक्षण किया। जहां पर सीएचओ कैलाश उपस्थित मिले। इसके साथ ही स्टाफ की एएनएम कुसुम कुमारी व आशा बहू माया देवी व लीलावती भी केंद्र में मौजूद मिलीं। केंद्र की सफाई व अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त पाई गईं। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमिलिया का निरीक्षण किया। जहां पर गंदगी मिलने पर उन्होंने स्टाफ में मौजूद मिले कर्मियों को फटकार लगाते हुए सफाई रखने के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स सरोज कुमार 24 व 25 मई को बिना किसी प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित मिले। जिस पर स्टाफ नर्स का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश सीएमओ द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

Related Articles

Back to top button