हमीरपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.गीतम सिंह सहित स्टाफ ने फाइलेरिया की दवा खाईं। साथ ही सीएमओ ने सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और मरीजों से उनका हालचाल जाना।
स्वास्थ्य महकमे ने फाइलेरिया की रोकथाम के लिए 230 टीमें गठित कर घर घर दवा खिलाने का अभियान शुरू किया है। जो 28 फरवरी तक चलेगा। फाइलेरिया के सबसे अधिक मरीज़ मौदहा तहसील क्षेत्र में मिले थे। इसलिए यहां सीएचसी में फाइलेरिया बूथ भी बनाया गया है। जनपद में 1001 फाइलेरिया के मरीज़ मिले थे, इसमें 559 के पैर में, 98 के हाथ में, 60 के स्तन में और 284 हाइड्रोसील के मरीज़ थे। सीएमओ ने बताया की फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। इसको कंट्रोल करने के लिए सभी को दवा खानी है। छोटे बच्चों, गर्भवतियों या गंभीर मरीजों को छोड़ कर सभी को दवा खानी है।