हमीरपुर : मौदहा ब्लाक में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया रोधी अभियान को लेकर गुरुवार को टीबी सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। जिसमें अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.गीतम सिंह ने बताया कि पूर्व में चलाए गए फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे में मौदहा ब्लाक में 116 में से आठ लोगों में फाइलेरिया का पैरासाइट्स मिला था। जिसके चलते उक्त अभियान के लिए मौदहा ब्लाक का चुनाव किया गया है। 10 से 28 फरवरी तक विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाकर अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कुल 3.10 लाख की आबादी को दवा खिलाई जानी है। दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों, गंभीर बीमार और गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जानी है। जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने इस अभियान में 230 टीमें जिसमें आशा, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कर्मी हैं। 46 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। इस दवा को खाने से अगर हल्का बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, मितली-उल्टी व शरीर पर दानें निकलते हैं तो इसके निवारण के लिए ब्लाक स्तर पर आरआरटी टीमों का गठन किया गया है। यह प्रतिक्रिया क्षणिक होती है। इस मौके पर एसीएमओ डा.रामअवतार, डिप्टी सीएमओ डा.संजय, पीसीआई के जिला समन्वयक पीएस कटियार, कोल्डचेन मैनेजर सुरजीत मिश्रा, एचईओ अनिल यादव, यूनिसेफ के जिला समन्वयक सरफराज आदि मौजूद रहे।