नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की ओर से सीएमए दिसंबर परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। आईसीएमएआई ने आज, 21 फरवरी, 2024 को सीएमए (CMA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम 2023 आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर कर दिया है। नतीजों के साथ-साथ दोनों पाठ्यक्रमों के लिए टॉपर्स सूची और पास प्रतिशत जारी किया जाएगा।
इस संबंध में CMA डॉ. आशीष Thatte ने सोशल मीडिया “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया है। इसे कैंडिडेट्स नीचे देख सकते हैं।
सीएमए इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सीएमए इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाना होगा। अब ICMAI के होमपेज पर छात्र टैब चुनें। स्टूडेंट कनेक्ट पोर्टल पर जाएं। अब आगे दिखाई देने वाले पेज से परीक्षा टैब चुनें। इस बिंदु पर, स्क्रीन पर एक्टिव परिणाम लिंक का चयन करें। अब क्लिक करते ही एक लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां लॉगिन के लिए अपना पंजीकरण नंबर सहित अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें। स्क्रीन आईसीएआई सीएमए परिणाम प्रदर्शित करेगी। सीएमए 2023 परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसे प्रिंट कर लें।
बता दें कि आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं 10 से 17 दिसंबर, 2023 के बीच आयोजित की गईं। परीक्षाएं ऑफ़लाइन आयोजित की गईं थी। वहीं, अब आज नतीजे जारी किए जाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।