गोरखपुर:- गोरखनाथ मंदिर में चल रहे पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर रविवार शाम गोरखपुर पहुंचे। यहां गोरखनाथ मंदिर में संतों के साथ बैठक की। मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार यानी आज सुबह उन्होंने जनता दर्शन किया। इसके बाद सुबह नौ बजे टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहां से शास्त्री चौक पर लालबहादुर शास्त्री को नमन करने जाएंगे। इसके बाद गांधी आश्रम, गोलघर पहुंचेंगे। वहां बापू व शास्त्री के जयंती समारोह में शामिल होंगे। मंगलवार को पीपीगंज के चौक माफी में 15 करोड़ की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
केवीके की 10 परियोजनाओं समेत 11 का सीएम करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अक्टूबर को कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) चौक माफी, पीपीगंज में 11 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत निर्मित 10 परियोजनाएं केवीके और एक परियोजना भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान से निर्मित हैं। इन्हें बनाने में करीब 15 करोड़ रुपये की खर्च हुए हैं। जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है
किसान मेला और प्रदर्शनी का भी होगा आयोजन
उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसान मेला और प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 20 किसानों को कृषि यंत्र का विरतण करेंगे। इसमें ब्रम्हपुर के रहने वाले किसान राधेश्वर राय, छत्रधारी, पानमती, पाली के मो. नजर, नरेन्दर पाल, विश्वनाथ यादव, बांसगांव की विंध्यवासिनी मिश्रा, हरिवंश मिश्रा, हर्षित मिश्रा, बेलघाट के सुरेश बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह और कैंपियरगंज की महिला किसान सुधा सिंह, पुष्पा सिंह और रविन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं। इन सभी किसानों को सीबीजी प्लांट धुरियापार में पराली उपलब्ध कराने के लिए 20 ट्रैक्टर, ट्राली, बेलर, हेरेक समेत अन्य उपकरण उपलब्ध रहेंगे।
यह हैं परियोजनाएं
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से निर्मित बीज विधायन संयंत्र
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से निर्मित प्रक्षेत्र चहारदीवारी
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से निर्मित समेकित कृषि प्रणाली
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से निर्मित किसान भवन
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से निर्मित प्रशिक्षण भवन
हाईटेक पाली हाउस, नेट शेड हाउस एवं हाइड्रोपोनिक इकाई
मशरूम एवं स्पान उत्पादन इकाई
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से निर्मित मधुमक्खी पालन एवं शहद प्रसंस्करण इकाई
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान द्वारा निर्मित गुड़ प्रसंस्करण इकाई
बगीचा प्रक्षेत्र की चहारदीवारी।