बुलंदशहर:- सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले को 632 करोड़ रुपये की 256 योजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि 208 करोड़ की लागत वाली 104 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। जबकि 424 करोड़ की 152 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। सीएम योगी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करने के लिए पूरे प्रदेश की तरफ से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि साल 2017 के बाद से यूपी में महिलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद से हम निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पश्चिम की बेटियां पारुल चौधरी और अन्नू रानी देश के लिए पदक लेकर आई हैं, इन्हें हम डीएसपी बनाने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि जल्द ही राजधानी लखनऊ में खिलाडियों के सम्मान में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सीएम योगी ने कहा कि साल 2014 से पहले देश में सरकारों का कोई विजन नहीं था। लेकिन पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत हर दिशा में सशक्त हुआ है। सीएम ने कहा कि आज यूपी में महिलाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का चौथा संस्करण शुरू हो गया है। सीएम ने कहा कि पीएम ने उज्ज्वला योजना, आवास योजना, मुफ्त बिजली कनेक्शन, स्वास्थ्य योजना समेत सभी योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जाति, मजहब, धर्म को नहीं बल्कि गरीब,किसान और महिलाओं के हित में योजनाओं को बनाकर उनका लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को देने का काम किया है।
सीएम योगी ने कहा कि आज 4 करोड़ आवास का मालिकाना हक़ महिलाओं को दिया गया है। इसके अलावा देश के 10 करोड़ परिवार उज्ज्वला योजना के जरिये गैस कनेक्शन पा चुके हैं ,जिनमें यूपी के 1 करोड़ 75 लाख परिवार शामिल हैं। सीएम योगी ने बताया कि हमारी सरकार ने 53 लाख महिलाओं को आवास दिए हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजनाओं में 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है। सीएम ने कहा कि यूपी पहले बीमारू और हिंसा ग्रस्त राज्य माना जाता था। यहाँ दंगे होते थे ,लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सीएम ने कहा कि आज महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को हम पाताल से खोजकर निकाल लेंगे। सीएम योगी ने जनता से कहा कि पीएम मोदी के हाथों को और सशक्त करिये जिससे विकास और सुरक्षा की ये यात्रा अनवरत चलते रहे।