रामलला के भव्‍य प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह के ल‍िए पहुंचे CM योगी

अयोध्या। भारत के इतिहास में आज एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या में इतिहास रचा जाएगा। इस पल का सभी सनातनियों के साथ-साथ पूरे देश को अरसों से इंतजार था। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में अब प्रभु विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले हैं।

सीएम योगी पहुंचे अयोध्‍या
रामलला के भव्‍य प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह के ल‍िए मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं।

आम्रपाली दुबे ने कहा- मैं खुद को सौभाग्‍यशाली मानती हूं…
अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कहा, “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पाकर मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं… मुझे लगता है कि आज देश और दुनिया के लोग जो श्री राम में मानते हैं उन्हें अपने जीवन के सबसे ज्यादा खुशी के पलों की अनुभूति हो रही होगी।

निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से की मुलाकात
भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की। दिनेश लाल यादव ने कहा, “हम लोगों का सौभाग्य है कि आज जब भगवान राम का दरबार सज रहा है और प्रभु श्री राम अयोध्या धाम में विराजमान हो रहे हैं तो गुरु जी का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हो रहा है।”

रामलला सालों का इंतजार खत्म कर रहे हैं: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “500 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं। रामलला सालों का इंतजार खत्म कर रहे हैं… इस घड़ी का इंतजार देश-दुनिया कर रही है।”

यह एक सुखद अनुभव है: सुनील अंबेकर
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने कहा, “यह एक सुखद अनुभव है। हम कई सालों से इसका इंतजार कर रहे थे। मुझे लगता है कि हर कोई खुश होगा। यह सभी के लिए खुशी की बात है।”

Related Articles

Back to top button