सीएम योगी आदित्यनाथ ने साइबर थाने का वर्चुअल लोकार्पण किया

बदायूं । सीएम योगी आदित्यनाथ ने साइबर थाने का वर्चुअल लोकार्पण किया। वहीं पुलिसकर्मियों को ठहरने के लिए बनाई गई 11 मंजिला इमारत का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहा। सीएम ने थाना खुलने पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ऑनलाइन फ्राड के मामलों के निस्तारण में इस थाने की अग्रणी भूमिका रहेगी। पुलिस लाइन परिसर में बनाए गए साइबर थाना व 11 मंजिला इमारत में पुलिसकर्मियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस इमारत में तकरीबन 110 कमरे हैं, जिनमें पुलिसकर्मी आराम से ठहर सकेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने भी संयुक्त रूप से इसका लोकार्पण किया।

वहीं डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने साइबर थाने की खूबियां गिनाईं। कहा कि साइबर थाने में साइबर अपराध के पीड़ित लोग ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्जकर टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनीकि सेल के पुलिसकर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगो को न्याय दिला सकेंगे। एसएसपी ने बताया कि साइबर थाने को कम्प्यूटर, आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा दिये गये है। साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा चलाते रहेंगे ताकि आम लोग साइबर ठगी शिकार जैसे अन्य मामलों से बच सकें।

Related Articles

Back to top button