दिल्ली में INDIA गठबंधन की मीटिंग से पहले केजरीवाल से मिलेंगे CM स्टालिन

मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक प्रस्तावित है विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं की अहम बैठक होने से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले दोनों के बीच मुलाकात को अहम माना जा रहा है. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इससे पहले 18 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात हुई थी दोनों की जानकारी के मुताबिक मुलाकात को इंडिया गठबंधन की में ​सियासी दलों के बीच जारी नफा नुकसान के नजरिए से देखा जा रहा है

गठबंधन की लड़ाई सिर्फ चुनावी नहीं

तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के सीएम से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुलागात के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक बयान जारी कर बताया था कि मंगलवार को INDIA गठबंधन की बैठक है लोकसभा सीटों के बंटवारे और सियासी दलों के बीच गठबंधन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता INDIA गठबंध​न को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन की लड़ाई सिर्फ चुनावी लड़ाई नहीं है यह संविधान की संरक्षा की भी लड़ाई है

ये है मामला

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम को दूसरी बार नोटिस जारी कर 21 दिसंबर को बातचीत के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने 2 नवंबर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था उस समय सीएम केजरीवाल चुनावी व्यस्तता बताकर कर पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे इस बार भी वह 19 दिसंबर को विपश्यना के लिए रवाना होने वाले हैं वह विपश्यना में आगामी 10 दिनों तक रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आप नेता के अलग-अलग दलों के नेताओं के साथ मुलाकात को पने पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है

Related Articles

Back to top button