CM केजरीवाल का हल्ला बोला, BJP मुख्यालय को घेरने जुटे AAP नेता

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने तमाम पार्टी नेताओं के साथ दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय की ओर बढ़ गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह अपने तमाम नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय की ओर बढ़ रहे हैं। अगर वहां तक नहीं पहुंचने दिया गया तो वह वहीं पर बैठ जाएंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी कार्यालय के बाहर घोषणा की है कि इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और विरोध प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं है क्योंकि आप नेता और कार्यकर्ता अपनी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च कर रहे हैं।

आधे घंटे बैठे रहेंगे और गिरफ्तारी देंगे: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि वह वहां पर करीब आधे घंटे तक बैठे रहेंगे और अपनी-अपनी गिरफ्तारी देंगे। अगर वे गिरफ्तार करेंगे तो ठीक नहीं तो वहां से वापस आ जाएंगे। उन्होने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध होकर जाएंगे। इसके बाद सभी वहां से बीजेपी मुख्यालय की ओर निकल गए।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती
वहीं बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। कई सड़कों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। डीसीपी दिल्ली सेंट्रल हर्ष वर्धन मंडावा ने कहा, “सोशल मीडिया और अन्य चैनलों के माध्यम से हमारे पास आई जानकारी के आधार पर हमने एहतियात कदम उठाए हैं। कई मार्गों को बंद कर दिया गया है, ताकि कानून और व्यवस्था बनी रहे। हमारा मुख्य ध्यान पर्याप्त सुरक्षा बलों को तैनात करना और जगह-जगह बैरिकेडिंग करना है, ताकि उचित कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।”

Related Articles

Back to top button