छठ पर्व के लिए दिल्ली में तैयारी शुरू सीएम केजरीवाल ने दिए निर्देश

नई दिल्ली। नहाय-खाय के साथ आज दिल्ली में भी छठ पूजा शुरू हो जाएगी। दिल्ली में सुचारू रूप से छठ पूजा संपन्न कराने के लिए दिल्ली नगर निगम ने 10 प्वाइंट प्लान बनाया है। दिल्ली की आप सरकार ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) ने इस साल की छठ पूजा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 10 प्वाइंट प्लान तैयार किया है।

छठ महापर्व के लिए तैयारी पूरी
नगर निगम के इस प्लान में घाटों का निर्माण और घाटों पर लाइट की व्यवस्था और शौचालय की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बताया कि छठ महापर्व के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए 10 प्वाइंट प्लान तैयार किया है।

घाट पर होगी ये सुविधा
इस प्लान के बारे में बताते हए पाठक ने कहा उत्कृष्ट घाटों का निर्माण किया जाएगा। वहां टेंट की व्यवस्था की जाएगी। सुबह और रात में छठ पूजा के लिए लोगों के आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए लाइट्स की व्यवस्था की जाएगी। हर घाट पर शौचालय की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा पानी की व्यवस्था की जा रही है। एम्बुलेंस का प्रावधान भी किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में चिकित्सा से संबधित कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही डॉक्टरों की भी प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी।” प्लान के तहत लोगों की मांग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं और लोगों के घरों के पास भी घाटों का निर्माण कराया जा रहा है।

सीएम केजरीवाल का निर्देश
बात दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी विधायकों, पार्षदों, वार्ड अध्यक्षों, संगठन सचिवों और स्वयंसेवकों को लोगों की सेवा के लिए 24×7 घाटों पर मौजूद रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button