नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को द्वारका सेक्टर एक के सरकारी स्कूल भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री अतिशी भी मौजूद रहीं। इस दौरान केजरीवाल ने स्कूल के बारे में बताने के साथ ही केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
एक एकड़ क्षेत्र में बनने वाले स्कूल में 50 से ज्यादा कक्षा व नौ लैब होंगी। 2000 बच्चों को स्कूल से फायदा होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस प्लॉट पर पहले कूड़ा पड़ा रहता था। अब यहां पर कूड़ा नहीं, राष्ट्र निर्माण का काम होगा, बच्चों का भविष्य बनेगा।
केजरीवाल ने कहा कि, देश के किसी सरकारी स्कूल में चले जाओ, हमारी सरकार आने से पहले के स्कूलों में चले जाओ। वहां पर एक लैब नहीं होती थी। इस स्कूल में एसी हाल होगा, लिफ्ट होगी।
तीन मंजिला स्कूल में बच्चों के लिए लिफ्ट होगी। जितने बड़े-बड़े, महंगे-महंगे स्कूल हैं, उनमें में लिफ्ट नहीं है। दिल्ली का सबसे शानदार स्कूल पालम में बनेगा।
बच्चों को ओलंपिक पदक के लिए किया जा रहा तैयार
कुछ दिनों में काफी स्कूलों का उद्घाटन किया। परसों एक नई किस्म का स्कूल बनाया है, पूरे देश में ऐसा स्कूल नहीं है। दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल है। कई बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता। माता-पिता जबरदस्ती करते हैं फिर भी बच्चे का मन नहीं लगता। बच्चों का मन क्रिकेट, कुश्ती, कबड्डी में लगता है।
ऐसा बच्चा जिसका मन खेल में लगता है, अगर उसे बचपन से ही खेल की सुविधा दे दी जाए तो वह देश के लिए ओलंपिक मेडल लेकर आ सकता है।
दिल्ली में सबसे कम महंगाई
केजरीवाल ने कहा कि यहां कच्ची कॉलोनी के लोग बैठे हैं। देश में बहुत महंगाई हो गई है। जानकारी के लिए बता दूं कि अभी केंद्र सरकार ने एक सर्वे करवाया है पूरे देश का। उस सर्वे में निकलकर आया है कि सबसे कम महंगाई दिल्ली में है।
क्योंकि दिल्ली में बिजली मुफ्त है, पानी मुफ्त है। कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों के पानी के बिल की रीडिंग गलत हो गई, जिस वजह से गलत बिल आए। उन लोगों को बिल जमा करने की जरूरत नहीं है।
बहुत जल्द नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। सभी के सारे बिल माफ हो जाएंगे। दिल्ली के अंदर शिक्षा फ्री है। तीन चार हजार रुपये बच्चों पर खर्च करने पड़ते थे वो नहीं करने पड़ रहे हैं। इलाज मुफ्त है।
डीटीसी में महिलाओं का सफर फ्री है। बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री है। इस वजह से देश में दिल्ली में सबसे कम महंगाई है।
सारी एजेंसियां मेरे पीछे लगा रखी हैं, जैसे देश का….
केजरीवाल ने कहा कि हमें रोकने के लिए इतने केस कर दिए। कभी ईडी का ये नोटिस आ गया तो कभी वो।सीबीआई का ये नोटिस आ गया। मुझे तो समझ में नहीं आता जैसे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं।
सारी एजेंसियां, सारी पुलिस मेरे पीछे छोड़ रखी हैं इन्होंने। जैसे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं, लेकिन गीता में लिखा है- पृथ्वी पर भगवान ने हर किसी को कुछ उद्देश्य देकर भेजा है। उनका (केंद्र) उद्देश्य है झूठे केस बनाकर जेल में डालना। नोटिस जारी करना। उन्हें भगवान ने इसीलिए भेजा है।
केजरीवाल ने आगे कहा, भगवान ने मेरे को स्कूल बनाने के लिए, बिजली का इंतजाम करने के लिए, पानी का इंतजाम करने के लिए भेजा है। उनको अपना काम करने दो, मैं अपना काम करूंगा।
बिजली फ्री करने वाला चोर है या महंगी करने वाला?
वो कहते हैं कि केजरीवाल चोर है। मैं पूछना चाहता हूं कि मैंने दिल्लीवासियों की बिजली मुफ्त कर दी। एक वर्ष से पंजाब की भी मुफ्त कर दी। मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश में बिजली इतनी महंगी है।
बिजली फ्री करने वाला चोर है या महंगी करने वाला चोर है? मैंने दिल्ली व पंजाब में इलाज में मुफ्त कर दिया।
इलाज मुफ्त करने वाला चोर है या महंगा करने वाला चोर है?
कहते हैं मनीष सिसोदिया चोर है। मनीष ने गरीब बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाए। मनीष ने गरीबों के बच्चों को भविष्य दिया।
गुजरात, उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल बंद कर प्राइवेट स्कूल खोले जा रहे हैं। गरीबों के बच्चों के लिए स्कूलों का इंतजाम करने वाला चोर है या स्कूल बंद करने वाला चोर है?
इनको अपना काम करने दो हम अपना काम कर रहे हैं। अंतिम समय तक, अंतिम सांस तक दिल्ली वालों की देश की सेवा करता रहूं। खून का एक-एक कतरा, एक-एक बूंद देश के लिए समर्पित है।