सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (16 फरवरी) को विधानसभा में विश्वासमत का प्रस्ताव पेश किया. अब इस पर शनिवार को चर्चा होगी.

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों में देख रहे हैं कि ये लोग पार्टियां तोड़ रहे हैं, झूठे-झूठे केस में फंसाकर सरकार गिरा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ”इनका मकसद दिल्ली के अंदर शराब घोटाले की आड़ में गिरफ्तार करना है. इन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर रखा है. इनका मकसद सरकार गिराना है.” 
सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की गई. उन्होंने साथ ही कहा कि आबकारी नीति मामले में कोई घोटाला नहीं हुआ है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मेरे पास AAP के दो विधायक आए और दोनों ने यही बात कही कि तुम्हारे मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेंगे. हमने 21 विधायकों को मनवा लिया है. 25 करोड रुपये देंगे और अपनी टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.”

झूठे केस में फंसा रहे- केजरीवाल

उन्होंने आगे कहा, ”हमें पता चला कि विधायकों से इन्होंने संपर्क किया है. यह कई ऑपरेशन लोटस कर चुके हैं. हमारी जानकारी के हिसाब से सभी 21 विधायकों ने उन्हें मना कर दिया.”

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में यह पूरी जिंदगी में चुनाव नहीं जीत सकते हैं, लेकिन हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा. यह देखने के लिए और जनता को दिखाने के लिए कि यह सदन मंत्री परिषद में विश्वास रखता है. हमने विश्वासमत का प्रस्ताव रखा है.”

Related Articles

Back to top button