पीएम मोदी के आह्वाहन पर मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया साफ सफाई अभियान
बीकेटी,लखनऊ- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त भारतवर्ष से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा तक सभी मंदिरों और तीर्थस्थलों की स्वच्छता के लिए करबद्ध निवेदन किया है।इसी के दृष्टिगत बीकेटी के कठवारा गांव में स्थित सिद्धपीठ माँ चंद्रिका देवी मंदिर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान व क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने मंदिर परिसर में साफ सफाई कर श्रम-दान किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी प्रदेशवासी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा तक इस अद्भुत एवं अप्रतिम अवसर पर अपने घरों के आस-पास के तीर्थंस्थलों व मंदिरों की साफ-सफाई करें तथा स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर अपने इस उत्तम श्रमदान को नमो एप पर साझा करें।उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छता अभियान सिर्फ फाइलों और टेबल तक सीमित नहीं है, वो कैंपस, सड़क, गांवों और गलियों तक दिखाई देता है. बड़े शहरों से लेकर गांव स्तर तक सफाई के अभियान चलाए जा रहे हैं। मोदी जी ने खुद पहल की।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष लखनऊ,जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रवि तिवारी, जिला मीडिया आईटी संयोजक विवेक सिंह चौहान, जिला प्रभारी त्र्यंबक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मंदिर पर उपस्थित रहे।