महमूदाबाद /सीतापुर ।
नगर पालिका परिषद परिसर में अनिश्चित काल तक समस्त सफाई कर्मी धरने पर बैठे हैं। दरअसल सफाईकर्मी संतोष पुत्र राम कुमार का आरोप है कि ड्यूटी के वक्त सफाई कार्य हेतु वह मोहल्ला बीबीपुर वार्ड कटरा में गया था। तभी सुबह करीब 8:45 बजे वार्ड सभासद इस्लाम पुत्र भोले के घर के पास वह सफाई कर रहा था,उसी वक्त सभासद द्वारा उससे अभद्रता की गई और सभासद द्वारा स्वयं के घर की साफ सफाई हेतु कहा गया। जिसको लेकर तीखी नोकझोक के बाद सभासद द्वारा कूड़े की गाड़ी भी पलट दी गई। जिसके कारण सारा कूड़ा रोड पर ही गिर गया । सफाई कर्मी ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि सभासद इस्लाम द्वारा सफाईकर्मी को जाति सूचक गाली भी दी गई और फावड़े से मारने का प्रयास भी किया गया। ऐसी स्थिति में सफाईकर्मी के अनुसार वह वहां से जान बचाकर भाग गया। मामले की जानकारी मिलते ही सभी सफाईकर्मी नगर पालिका में इकट्ठा हो गए और धरने पर बैठ गए। मामले की शिकायत सफाईकर्मियों द्वारा ईओ व कोतवाली प्रभारी को भी की गई। सफाईकर्मियों की मांग है कि सभासद पर मुकदमा लिखा जाए। सफाईकर्मियों ने बताया कि जब तक इस मामले को लेकर कार्यवाही नही होगी तब तक सफाईकर्मी पुनः काम शुरू नहीं करेंगे।
क्या बोले ईओ?
अधिशाषी अशिकारी शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी उनको है। मामले को लेकर सफाईकर्मियों ने कोतवाली व नगर पालिका में शिकायत की है जिस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।