केदारनाथ में मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के स्नान घाटों पर चलाया सफाई अभियान

गुप्तकाशी। श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं सुलभ इंटरनेशनल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री केदारनाथ धाम में नगर पंचायत एवं सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों ने केदारनाथ धाम में मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी के स्नान घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 40 किलोग्राम प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया गया। जिसका उचित निस्तारण किया जा रहा है।

कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत सोहन सिंह कठैत ने बताया कि जिला पंचायत के पर्यावरण मित्रों द्वारा यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Back to top button