क्लास 10 रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित सेकेंडरी (क्लास 10) की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार इनमें सम्मिलित हुए देश भर के लाखों स्टूडेंट्स को है। ऐसे में जबकि देश के सबसे बड़े यूपी बोर्ड समेत विभिन्न राज्यों के बोर्ड द्वारा परीक्षाफल बारी-बारी से घोषित किए जा रहे हैं, सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान पंजीकृत छात्र-छात्राएं जो कि इस साल बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, अपने परीक्षाफल जारी किए जाने की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं।

कब घोषित होंगे सीबीएसई बोर्ड सेकेंडरी एग्जाम के नतीजे?
सीबीएसई ने सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख की ऐलान नहीं किया है। हालांकि, बोर्ड द्वारा पूर्व वर्षों में भी परिणाम घोषित करने की तिथि की जानकारी पहले से नहीं की जाती रही है। दूसरी तरफ कई मीडिया रिपोर्ट्स में क्लास 10 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट की घोषणा आज यानी शुक्रवार, 3 मई 2024 को जारी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि CBSE सेकेंड्री रिजल्ट की घोषणा कभी भी की जा सकती है।

ऐसा रहा है पिछले वर्षों का ट्रेंड
वहीं, बात करें पूर्व वर्षों में घोषित किए गए सीबीएसई सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट की तारीखों की तो 2023 में नतीजे 12 मई को घोषित किए गए थे। इससे पहले 2022 में जब परीक्षा दो चरणों में हुई थी तो टर्म 1 के रिजल्ट 19 मार्च को और टर्म 2 के 22 जुलाई को घोषित किए गए थे।

2024 – घोषित किया जाना है
2023 – 12 मई
2022 टर्म 1 – 19 मार्च
2022 टर्म 2 – 22 जुलाई
2021 – 30 जुलाई
2020 – 13 जुलाई
2019 – 2 मई
2018 – 26 मई
2017 – 28 मई
2016 – 21 मई
2015 – 25 मई

Related Articles

Back to top button