सूरतगंज बाराबंकी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आदिकालीन लोधेश्वर महादेवा धाम में विगत एक सप्ताह से शिव भक्त कावड़ियों की आमद शुरू हो गई है। फाल्गुनी मेले में प्रत्येक वर्ष झांसी,जालौन,फतेहपुर,कानपुर, उन्नाव, हरदोई ,औरैया,एटा,इटावा, रायबरेली, लखनऊ और सीतापुर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बिठूर सहित गंगा के अलग-अलग घाटों से जल लेकर देवाधिदेव महादेव को अर्पित करते हैं। यह श्रद्धालु कावड़िया पैदल व दूसरे वाहनों से देवाधिदेव की चौखट पर पहुंचकर शिवभक्त पूजा अर्चना करते हैं। आदिकाल से शिवभक्त कांवड़ियों के लिए बाराबंकी क्षेत्र में भंडारे होते रहे हैं। इसी क्रम में आज महादेवा के ऑडिटोरियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर के चेयरमैन की अगुवाई में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर के सभी सभासदों के साथ-साथ पूर्व सभासद पवन ओझा भी शामिल रहेंगे। चेयरमैन संघ के बाराबंकी जिला अध्यक्ष रामशरण पाठक ने बताया कि यह भंडारा सुबह से शुरू होकर भोलेनाथ की इच्छा तक चलेगा। जिसमें नगर के सभी वर्तमान व पूर्व सभासदगण शामिल रहेंगे।
Related Articles
अवैध वसूली करने और फर्जी केस में जेल भिजवाने का आरोप
September 2, 2023