महिला अस्पताल गेट पर प्रसव होने के मामले में जांच को पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट,एडी हेल्थ

बदायूं। जिला महिला अस्पताल में प्रसव वाले मामले में उच्चाधिकारी जांच करने अस्पताल पहुंचे जहां प्रसूता के परिवार वालों के बयान दर्ज किए। उसके बाद शाम के लिए एडी हेल्थ पहुंची डाक्टरों स्टॉफ पूछताछ की गई। महिला अस्पताल में प्रसूता के साथ संवेदनहीनता बरतने के कई मामले उजागार हो चुके है। लेकिन फिर भी आए दिन प्रसव को लेकर सुविधा शुल्क के आरोप स्टॉफ पर लगते रहते है। गुरुवार देर रात सुविधा शुल्क की मांग पूरी न होने पर स्टॉफ ने एक प्रसूता का प्रसव कराने से इंकार कर दिया था। इस खबर को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डीएम मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट रामजीलाल को जांच सौंपी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी रवि ने बताया गुरुवार देर रात उनकी पत्नी के तेज प्रसव पीड़ा उठी थी। वह पत्नी को लेकर महिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने प्रसव कक्ष में मिले स्टॉफ से पत्नी को देखने की बात कहीं, लेकिन किसी ने जहमत नहीं उठाई। आरोप है कि प्रसव कक्ष में मौजूद स्टॉफ ने उनसे सुविधा शुल्क की मांग की। उन्होंने देर रात होने का हवाला देते हुए रुपये देने में असमर्थता जताई। इस पर स्टॉफ भड़क गया। स्टॉफ ने डॉक्टर नहीं होने की बात कहकर मेडिकल कॉलेज में प्रसव कराने की बात कहीं। इस दौरान उनकी पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही थी। वह लगातार दर्द से करहा रही थी, लेकिन स्टॉफ नहीं पसीजा। जिसके चलते वह अपनी पत्नी को लेकर प्राइवेट अस्पताल जा रहे थे, लेकिन अस्पताल के गेट पर ही पत्नी का प्रसव हो गया। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। देर रात ही उन्होंने पत्नी और बच्चे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इस मामले में युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कमिश्नर से शिकायत की थी। इधर, महिला जिला अस्पताल के स्टॉफ की करतूत उजागर होने के बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया है। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी दी है।
जिला महिला अस्पताल की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। स्वास्थ्य अफसरों को लगातार कहने के बाद भी सुधार नहीं हो पा रहा है। महिला को उपचार न देने व प्रसव गेट पर होने का मामला गंभीर है। इस मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एडी हेल्थ डॉ पुष्पा पंत त्रिपाठी ने बताया कि जांच चल रही है जांच पूरी होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button