नगर अध्यक्ष शीला सिंह ने बेबी हाइजिन किट व ताजे फलों का किया वितरण

बाराबंकी। जनपद की जागो री जागो ने संस्था के बैनर तले शहर की नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह ने जिला महिला अस्पताल में बेबी हाइजिन किट व ताजे फलों का वितरण किया। पढ़े बेटियां बढे बेटियां सोच की जागरूकता लाने में गिलहरी सा योगदान कर रही संस्था जागो री जागो के संयोजन में नाना प्रकार के समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। सोमवार को यहां नगर अध्यक्ष शीला सिंह के साथ धर्मेंद्री, सोनिया वर्मा, उपासना गाबा और महाराणा प्रताप इंटर कालेज,बरेठी की छात्राएं अमिता मौर्य, शालिनी वर्मा, दर्शिका सिंह, कुमकुम, संजना यादव, पूजा यादव, रंगोली यादव और ग्राम मंजीठा से शालिनी, पारुल, नेहा
आदि ने 90 प्रसूताओं को सेब, संतरा, केला, ब्रेड, बिस्कुट,सूखा दूध का पैकेट और 30 नवजात कन्याओं को बेबी हाइजिन किट, साबुन, हैंड वॉश का निःशुल्क वितरण किया। इस मौके पर जिला महिला अस्पताल अधीक्षक डा०प्रदीप, जागो री जागो संथापक चंद्र प्रकाश, दिनेश वैश्य,अवधेश कुमार, जिला अध्यक्ष कायस्थ महासभा राजीव श्रीवास्तव, प्रभात कुमार वर्मा, डा०रामा नंद, कौशल कुमार, विकास बिसेन आदि उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button